बकेवर पुलिस ने 24 घण्टे में किया चोरी की घटना का अनावरण,चोरी के समान के साथ दो चोर गिरफ्तार।

रिपोर्टर - अनुज कुमार शुक्ला, जिला फतेहपुर :   बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिवस ईसेपुर गांव में एक दुकान का सामान अज्ञात चोर उठा ले गए थे। दुकानदार की सूचना पर बकेवर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। जिस घटना का सफल खुलासा करते हुए बकेवर पुलिस ने माल समेत अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

       बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक कान्ती सिंह ने बताया की रविवार को थाना बकेवर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 122/2024 धारा 305(A) बीएनएस का सफल अनावरण किया गया है। जिसमे संलिप्त दो अभियुक्त सुनील कुमार पाल पुत्र श्री बाबूराम पाल निवासी ग्राम जरारा थाना बकेवर फतेहपुर उम्र करीब 30 वर्ष व सक्षम पुत्र सर्वेश उत्तम निवासी ग्राम जरारा थाना बकेवर जनपद फतेहपुर उम्र करीब 19 वर्ष को ग्राम गौरी अरेंज थाना बकेवर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर उनके घर से दो बैटरी, एक इन्वर्टर व कुल 169 रजि0 व चार उस्तरा व एक कैंची व छ होल्डर काले, पांच बोर्ड होल्डर तथा दो स्कूल बैग व दो बाल कटिंग मशीन, दो बोर्ड बिजली के लकडी के, एक अदद टूथ ब्रुश, छ कपडा धुलने का ब्रुश, सात स्केल डोम्स, उनचास नमकीन के पैकेट, एक चुटकी पान मसाला, उन्नतीस मीठी सुपारी, आठ सोंधी हर्र, आठ चाकलेट, पांच कम्पास, सात पैकिट कलर पेंसिल, एक हाइड्रो, आठ रजि0 के कवर प्लास्टिक, नव स्केच पेन काली, 2 डिब्बा प्लास्टिक में टाफी आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तगणों को न्यायालय रवाना किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 कान्ती सिंह थाना बकेवर, व0उ0नि0 बृह्मदेव यादव, उ0नि0 राय साहब यादव, उ0नि0  राकेशचन्द्र शर्मा राय चौकी प्रभारी मुसाफा थाना बकेवर, का0 जयपाल सिंह, का0 रावत सिंह, का0 संदीप कुमार, का0 अजीत सिंह यादव रहे।