पठानकोट में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्टेट लेवल पर प्रतियोगिता आयोजित करवायी गयी।

रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट :  समग्र शिक्षा अभियान प्राधिकरण पंजाब और जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता उप जिला शिक्षा अधिकारी अमनदीप कुमार और नोडल प्रभारी कौशल कुमार की देखरेख में एवलिन, आर्य गर्ल्स और आईडीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पठानकोट में आयोजित की गई। संचालित जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री कमलदीप कौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जबकि डीजी सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री पठानकोट, डॉ. गुरमीत कौर प्रिंसिपल आर्य कॉलेज पठानकोट प्रिंसिपल मंजीत मल्ल, प्रिंसिपलबलविंदर कुमार विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समूह नृत्य, एकल संगीत, चित्रकला, एकल वाद्ययंत्र, नाटक, कहानी लेखन, समूह संगीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 60 स्कूलों के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया. निर्णय मद की स्थिति बताता है पुरस्कार प्राप्त व्याख्याता सिद्धार्थ चंद्रा, डॉ. पवन सहरिया, डाक, आरती पलटा, शर्मा, निधि, विनोद कुमार, विकास, सिफाली पठानिया, नीरज शर्मा सतपाल, मुकेश कुमार, लक्ष्मी कुमार, बृज कुमार आदि। मंच का संचालन राजेश पठानी ने बखूबी किया।