भारत विकास परिषद् विवेकानन्द सुजानपुर शाखा द्वारा मनाया गया संस्कृत सप्ताह।

रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट :  भारत विकास परिषद् विवेकानन्द सुजानपुर शाखा द्वारा संस्कृत सप्ताह  अजय गुप्ता की अध्यक्षता में करवाया गया । संस्कृत सप्ताह के प्रमुख अमित महाजन ने बताया की  आज सुजानपुर नगर कमेटी की मदद से सुजानपुर शहर के कुओं में दवाई डलवाई गईं।

प्रकल्प प्रमुख श्री केशव शर्मा और मनु शर्मा द्वारा , सुजानपुर के रविदास मंदिर के पास, रामलीला मन्दिर, कठुई बाजार, उपपल गली, आदि के कुओं में दवाई डाली गई। उन्होंने बताया कि आज कल वरसातो में गंदा पानी अक्सर नालियों से  रीस कर कुओं आदि में चला जाता है जिससे यह पानी दूषित हो जाता है, लोग जब पानी पीते है तो इनको हैजा, पेट में इन्फेक्शन, बुखार, आदि अनेक बिमारिया लग जाती हैं। इन सबके बचाव के लिए आज हम ने शहर में कुओं में दवाई डाली है और जो कुएं रह गए है इनमे भी जल्दी से दवाई डाली जाएगी।

इस मौके पर पुनीत जंडियल,अजय जसरोटिया, धीरज उप्पल, नवनीत शर्मा, मनु, अमित महाजन, शिव महाजन , रजत शर्मा, संजीव गुप्ता, विकास महाजन, अश्वनी शर्मा, अधीर आदि मौजूद थे।