रिपोर्टर- संजय पुरी, जिला - पठानकोट : यूथ ब्लड डोनर नंगल की तरफ से प्रधान विक्की डोगरा की अध्यक्षता में आर एस लाइफलाइन हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदानियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस कैंप में 78 यूनिट रक्त इकट्ठा करके ब्लड बैंक को दिया गया।जब हमारे संवाददाता ने उनके अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समय पठानकोट में रक्त की बहुत कमी चल रही है जिस वजह से कई बार रात को दो-दो बजे उठकर भी उन्हें जाना पड़ता है।इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज लगभग 1 महीने बाद दोबारा से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था इसमें आर एस लाइफलाइन हॉस्पिटल के स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। राज हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की तरफ से लकीकुंडल,जसवीर सिंह,अमन मैडम,मनीषा उपस्थित थे। इस रक्तदान कैंप को सफल बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन को विपुल ठाकुर तथा बिंदु गोटर जी का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर नारी शक्ति द्वारा भी काफी मात्रा में रक्तदान किया गया।