तेरे तेरे अर्पण सेवा दल द्वारा लगाया गया लंगर।

रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट :   231वें रविवार यानि 22 सितंबर 2024 को तेरा तेरा अर्पण सेवा दल द्वारा लंगर लगाया गया। सेवा दल के सदस्यों ने कहा कि सेवा दल प्रत्येक रविवार को पठानकोट रेलवे स्टेशन पर गरीब लोगों के लिए लंगर लगाता है। इसी मिशन को ध्यान में रखते हुए पठानकोट रेलवे स्टेशन के पास बासमती चावल, दाल, फल, मसाला चाय और मिठाइयों का लंगर लगाया गया. इस कार्यक्रम में नरेश, अभि, राघव, आदित्य, अविनाब शर्मा,रघु और ललित ने सेवा की। 'तेरे तेरे अर्पण' के सदस्य रघु ने बताया कि हमारी संस्था आज के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए भी जगह-जगह काम करती है और संस्था से जुड़े कई युवा हर मंगलवार शाम 5:30 बजे रेणुका मंदिर भी जाते हैं चालीसा का पाठ करना जो मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा बोला जाता है और आसपास के लोग इसमें बहुत रुचि लेते हैं।