रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : पठानकोट कैंट शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल जंगल के 40 विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक टूर सुभाष सिंह स्कूल नोडल प्रभारी एसपीसी की देखरेख में सैंज सेंटर बाथ साहिब में लगाया गया जानकारी देते हुए प्रिंसिपल बलविंदर कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस विभागसरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का पंजाब पुलिस के प्रति रुझान बढ़ाने और लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की शिक्षा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कैडेटों को सांझ केंद्र का दौरा करवाया गया, जहां सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने उन्हें सांझ केंद्र में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कैरियर एवं मार्गदर्शन ब्लॉक रिसोर्स पर्सन अनुराधा ठाकुर मोहनीश सिंह मौजूद थे।