<p>पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए गए तो कांग्रेस की तरफ से उडीसा बंद की घोषणा की गई</p>

ब्रह्मपुर, ओड़िसा, सुधीर कुमार मोहंती: पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए गए तो कांग्रेस की तरफ से उडीसा बंद की घोषणा की हैं पेट्रोल और डीजल का दाम कम नहीं होने से फरवरी दिनांक 15 को कांग्रेस की तरफ से उडीसा बंद घोषणा कि हैं, ब्रह्मपुर में सभा चलाने के वक्त में कांग्रेस सभापति निरंजन पटनायक ने घोषणा की है. इसलिए तेल के दाम कम करने के लिए निरंजन पटनायक ने दावा किया हैं, कांग्रेस के सब काय्रकर्ता संबोधित करके निरंजन पटनायक अति काम से 10 रूपया कम करने के लिए दावा किया हैं, अगर तेल के दाम कम नहीं हुए तो 15 फरवरी को उड़ीसा बंद करने का निरंजन पटनायक जी ने घोषणा की हैं. तेल के दाम बढ़ाकर केन्द्रीय राज्य ने दावा किया हैं. सभी राज्य में तेल के दाम बढ़़ने की वजह से सभी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसलिए ब्रह्मपुर में महात्मा गांधी के 73 वें दिवस में बैठक आयोजित हुई. उड़ीसा कांग्रेस सभाभाष प्रभारी चेला कुमार, पीसीसी सभापति निरंजन पटनायक, तेरा भानपति, नरसिंगा मिश्रा, गंजम जिला के सभापति नरेश चंद्रा जेना, सुरा राउरे, जयदेव जेना, शरत पटनायक, चतरा कांग्रेस सभापति याशीर अहमद, खडाला मला आदिराज पाणिग्रही, मोहना बिदाका दशरथि गोमंगो सब लोग योगदान दीया था।