कुड़ी के गंगा विहार में पानी की समस्या, पानी की पाइप लाइन में मिला सीमेंट से भरा हुआ डाटा।

 पत्रकार - भरत कुमार वैष्णव, जिला - जोधपुर, राजस्थान :  पानी की पाइप लाइन में मिला सीमेंट से भरा हुआ डाटा  जिससे  पानी नही आ रहा था। जोधपुर मीडिया प्रभारी भरत राजमणी ने बताया कि कुड़ी 2 सेक्टर के सामने गंगा विहार मे काफी महीनो से पानी नही आ रहा था काफी महीनो से आ रही समस्या को लेकर गंगा विहार कॉलोनी वालो ने पानी की पाइप लाइन को चेक करा तो वहा पाइप लाइन मे बडा सीमेंट का डाटा मिला उस के कारण काफी महीनो से गंगा विहार कॉलोनी वालो को पानी की समस्या आ रही है अखिर तक ये प्रशासन कब सतर्क होगा और आम जनता  के हक को छिन रहे उन पर कब तक कार्यवाई की जायेगी

हम सरकार और प्रशासन से अपील करते है की पानी की पाइप लाइन मे जिसने भी डाटा लगाया उस पर कडी से कडी कार्यवाही की की जाए।