रिपोर्टर - संजय पुरी, जिला - पठानकोट : गवर्नर गुलाबचंद कटारिया के जिला पठानकोट के सीमावर्ती क्षेत्र में किसी सप्ताह संभावित तोरे को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रबंध को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। प्रशासन की ओर से अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके गवर्नर के दौरे को लेकर अपने रूपरेखा तैयार की जा रही है। वहीं जिला पुलिस कीऔर से वाटर एरिया में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर उचित प्रबंध करने शुरू कर दिए गए हैं। बता दे पंजाबी के गवर्नर राज्य के बॉर्डर के जिलों का दौरा करने वाले हैं जिला पठानकोट बॉर्डर का जिला है बताया जा रहा है की संभावित इसी सप्ताह में गवर्नर की ओर से पठानकोट के बॉर्डर एरिया का दौरा किया जाएगा। इसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारी में लगा हुआ है। शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर पठानकोट आदित्य उप्पल एवं जिला पुलिस प्रमुख दलजिंदर सिंह ढिल्लों की ओर से जिला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सीमांत क्षेत्र का दौरा राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयार किया जा रहे हेलीपैड स्थल पर सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर हेलीपैड स्थल का जायजा लिया गया अब यहां सुरक्षा प्रबंध और अधिक मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए साथ ही डिप्टी कमिश्नर एवं जिला पुलिस प्रमुख की ओर से राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जिला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गई।