कमला पति, चतरा _ झारखंड प्रदेश के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोगता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जिले के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने मंत्री सत्यानंद भोगता पर आस्था जताते हुए मांगों पर अविलंब स्वीकृति प्रदान की। चतरा विधान सभा के विभिन्न प्रखंडों में स्वीकृत योजनाएं__
1_ हंतरगंज:_ मीरपुर मुख्यपथ से शेरपुर भाया अमीना स्कूल तक पक्की सड़क निर्माण कार्य ।
2_ प्रतापपुर:_ अंबाटांड से आर ई ओ रोड भाया आशनाही तक पथ निर्माण कार्य ।
3_ प्रतापपुर:_ ग्राम हमरा दुनिदाग मेन रोड से नारायणपुर में रोड भाया पलकडीह बरवाडीह बाजार तक पथ निर्माण कार्य।
4:_ कुलेश्वरी पहाड़ मुरूत से हटवारिया कासडावर तिलहेत तक पथ का निर्माण कार्य।
मंत्री सत्यानंद भोगता ने आगे कहा कि प्रदेश के साथ साथ जिले का समुचित विकास हो रहा है। हमारे पांच साल के कार्यकाल में पूरे जिले के विकास में तेजी आई है । जिले की आम जनता गंदगी से त्रस्त थी गली में गली मोहल्लों में चलने का रास्ता नहीं था हमने योजनाएं बनाईं टेंडर निकलवाया शहर से लेकर गांव तक नालियों और गलियों को बनवाया और मरम्मतें करवाईं।मंत्री श्री भोगता ने कहा कि जिले में बिजली सप्लाई की बहुत बड़ी समस्या थी हमने प्रयास कर अलग अलग उपकेंद्रों से नियमित विद्युत व्यवस्था बहाल की। हमारी सरकार द्वारा गरीबों के हित में कई अनगिनत योजनाएं चलाई जा रही है जिसमे आबुआ आवास, विधवाओं के लिए अंबेडकर आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा ,विकलांग पेंशन बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति समेत दर्जनों योजनाएं सम्मलित हैं। इन योजनाओं को कड़ाई से पालन करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। मंत्री श्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि जिले के यूवा खेल में राष्ट्रीय ,अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं इसके लिए करोड़ों की लागत से स्टेडियम बने हैं और बनने के कगार पर हैं।