आप सरकार हर मोर्चे पर विफल-गुरमीत सिंह लुबाना

संजय पुरी , -पठानकोट,  शिरोमणि अकाली दल (पीऐसी) पंजाब के सदस्य जत्थेदार गुरमीत सिंह लुबाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि पंजाब के हर जिले में हत्याएं हो रही हैं,  लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं हैं. क्योंकि लुटेरे घरों को लूट रहे हैं. गुरमीत सिंह लुबाना ने कहा कि आप सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जिसके चलते आए दिन लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं पंजाब के लोगों में दहशत का माहौल है.