हिंदुस्तान के विकसित भारत बनने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम

जय कृष्णा पांडेय ,  मथुरा, केंद्र सरकार का आज का बजट हिंदुस्तान के विकसित भारत बनने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा जिस प्रकार से बजट में केंद्र सरकार द्वारा समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर गांव गरीब किसान पिछड़ों महिलाओं को आगे बढ़ाने की योजनाएं इस बजट में रखी गई है, इस बजट से नौकरियां बढ़ेगी। स्वरोजगार बढ़ेगा। साथ ही माध्यम आय वर्ग को बहुत राहत मिलेगी। बिना गारंटी के 20 लाख का लोन छोटे व्यवसाईयों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 300 यूनिट मुफ्त सोलर बिजली 25 हजार गांवों में सड़क की योजना से ग्रामीण भारत की दशा में सुधार होगा। यह बजट मध्यम आयु वर्ग को मजबूत करने एवं गांव गरीब के विकास का बजट एवं सभीहिंदुस्तानियों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट है।