नजीर मुलाणी - मुंबई , - महाराष्ट्र, मुंबई, वसई : - दि. 22:- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों को शामिल करने के संबंध में एक अध्ययन समिति गठित करने का निर्णय आज यहां लिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्देश दिया कि यह समिति समयबद्ध तरीके से काम करे और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे. मुख्यमंत्री श्री इस मुद्दे पर सह्याद्रि राज्य अतिथि गृह में शिंदे की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में विधायक सर्वश्री भरतशेठ गोगवले, ज्ञानश्वर म्हात्रे, किशोर दराडे, जगन्नाथ अभ्यंकर, पूर्व विधायक एडवोकेट. मनीषा कायंदे सहित शिक्षक प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित था। मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने कहा, शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए चर्च गुणवत्तापूर्ण स्कूलों के लिए काम करता है। वे सभी न्याय चाहते हैं. हमें इस तरह के कार्यक्रम को लेकर अन्य राज्यों की स्थिति का अध्ययन करना होगा. इसके लिए समिति व्यापक अध्ययन कर रिपोर्ट सौंपेगी. इसमें ये शिक्षक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि यह समिति समयबद्ध तरीके से काम करे और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे. स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में इस समिति में विधायक सर्वश्री म्हात्रे, अभ्यंकर, दराडे और पूर्व विधायक एडवोकेट. कायंदे शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खड़गे, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ. पी। गुप्ता, योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देवड़ा, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव रणजीतसिंह देवल, शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक आर. विमला व अन्य उपस्थित थे.