स्लग--- बिहार और झारखंड में सोमवार, 22 जुलाई/ 024 को श्रावण के पहली सोमवारी के सुअवसर

राज्य----- बिहार/ झारखंड।   स्लग--- बिहार और झारखंड में सोमवार, 22 जुलाई/ 024 को श्रावण के पहली सोमवारी के सुअवसर पर रिकार्ड कांवरियों व शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। बिहार से वरीय जर्नलिस्ट पवन कुमार झा आजाद की विशेष रिपोर्ट।    न्यूज: बिहार और झारखंड में सोमवार को श्रावण की पहली सोमवारी के अति पावन सुअवसर पर रिकार्ड तोड़ कांवरियों व शिवभक्तों ने दोनों राज्य के प्रसिद्ध शिवालयों मे पहुंचकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना की है। सोमवार को हमारी जुल्म से जंग और भारत सुर्खिया  राष्ट्रीय अखवार की टीम ने कयी शिव मंदिरों मे जाकर जायजा लिया। बल्कि जमकर तल्लीन होकर विधिवत पूजा अर्चना और,जलाभिषेक भी किया  ।सोमवार को हम बिहार के मधेपुरा जिले अंतर्गत विख्यात, प्राचीन बाबा सिंहेशावरनाथ महादेव मंदिर,  बाबा अद्भुतनाथ, सहित कयी प्रमुख शिव मंदिरों मे सुबह से जारी देर शाम तक विहंगम परिदृश्य, जलाभिषेक, पूजा अर्चना का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लेकर हाल, रिपोर्ट जानी है। बिहार के प्रसिद्ध सिहेश्वरनाथ महादेव,  बूढानाथ महादेव/ भागलपुर,  मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ महादेव,  राजधानी पटना मे भूतनाथ महादेव,  वीरेश्वरनाथ,  कुशेश्वरनाथ महादेव,  जागेश्वरनाथ,  बाबा अद्भुतनाथ महादेव मंदिर मे अह्ले सुबह से ही रिकार्ड श्रद्धालुओ का विशाल जनसैलाब उमड.रहा था। यहां शिवभक्तों ने पहुंचकर पूरी तन्मयता से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। वही झारखंड मे भी प्रसिद्ध देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा वैद्यनाथ महादेव,  बासुकीनाथ मे हमारी रिपोर्ट लिखे जाने तक पूजा अर्चना देर शाम तक जारी रही। बिहार झारखंड में चप्पे चप्पे में हर ओर सवेरे से  ही हर हर महादेव,  बोल बम की संपूर्ण जयघोष से आसपास का वातावरण भक्तिमय बल्कि शिवमय बना हुआ था