साबिर पिया का 756 वा सालाना उर्स पिरान क्लीयर शरीफ उत्तराखंड में धूम धाम से मनाया

: दीपक शाह हंस अजनाला। पंजाब,अमृतसर,अजनाला,23 जुलाई (मनीष कुमार उप्पल) उत्तराखंड हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट में पड़ती दरगाह सरकार हजरत मखदूम अली अहमद साबिर पिया का सलाना756 उर्स पिरान क्लीयर शरीफ में मनाए जा रहा है। इस उर्स में देश विदेश से सगत माथा टेकने ओर हजारी लगवाने आएगी। ओर दरबार से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उर्स की शुरुआत 4 सितंबर मेहदी दौरी की रसम से शुरू होगा ।गोसल शरीफ 18 सितंबर को होगा।ओर 21 सितंबर तक उर्स चलेगा।इस उर्स की जानकारी बाबा दीपक शाह  हंस अजनाला,ओर समाज सेवी बब्लू शाह अजनाला ने दी। ओहनू ने बताया की इस उर्स मे हाजरी भरने के लिए पिरान क्लीयर शरीफ में अजनाला शहर से अलग अलग पीरो के दरबारो के मुख सेवादार ओर सगत के रूप  में एक काफिला कलियर शरीफ जाएगा।इस उर्स में भरत की सुख शांति के लिए अरदास की जाएगी। इस अवसर पर शमसेर सिंह अजनाला, दविंदर सिंह,प्रेम कुमार, बलविंदर सिंह, ट्विंकल चंचल, राजिंदर शाह, राजीव कुमार, संदीप कुमार, विक्रान्त कुमार उप्पल,आदि सेवादार हाजिर थे।