स्कूली छात्र/छात्राओं के बीच साइकिल व लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण अनुकम्पा के आधार पर दिया गया नियुक्तिपत्र

चतरा __  राज्य के श्रम नियोजन एवम कौशल विकास व उद्योग विभाग मंत्री सत्यानंद भोगता जिले के गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे।  बतौर मुख्य अतिथि मंत्री श्री भोगता को प्रखण्ड मुख्यालय गिद्धौर के आगमन पर उपायुक्त  रमेश घोलप ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  कार्यक्रम में माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति तक  संचालित योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ  शिक्षा हो या सड़क,  या पुल-पुलिया, प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किए जा रहे है। वहीं रोजगार के भी अवसर मिल रहे हैं। कार्यक्रम में मौके पर किया गया परिसंपत्तियों का वितरण__ कार्यक्रम में माननीय मंत्री द्वारा 400 छात्र/छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, आवास लाभुकों के बीच अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित बागवानी आदि की स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस महिला समूहों के दीदियों के बीच ऋण स्वीकृति पत्र, वितरण किया गया।  वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वधान में चतरा वन प्रमंडल द्वारा प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में आयोजित 75वां वन महोत्सव के तहत मंत्री श्री भोगता, उपायुक्त रमेश घोलप समेत जिले एवं प्रखंड पदाधिकारी, कर्मचारियों और गणमान्य लोगों ने पौधा रोपण किया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त श्री रमेश घोलप, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, प्रमुख, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य समेत अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अनुकम्पा के आधार पर दिया गया नियुक्ति पत्र गिद्धौर प्रखण्ड के कार्यक्रम के पश्चात  जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंत्री सत्यानंद भोगता द्वारा भू0पू0 सहकारिता400 प्रसार पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां चतरा अंचल चतरा के कार्यालय में पदस्थापित स्व0 दिलीप कुमार के पुत्र श्री अभिषेक भारती को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं उग्रवादी हिंसा में मारे गए स्व0 विक्रम कुमार रजक ग्राम + पो0 + थाना लावालौंग के उनके आश्रित सोनी कुमारी को चतुर्थ वर्गीय पद के लिए अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया।  सड़क दुर्घटना व वज्रपात से मृत के आश्रितों को दिया गया मुआवजा राशि पत्थलगडा प्रखण्ड के ग्राम नुनगांव निवासी जामुन प्रजापति की पुत्री शिवानी कुमारी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी उनके आश्रित कैलाश कुमार पिता जामुन प्रजापति को 01 लाख रूपये की मुआवजी राशि दी गई। वहीं प्रखण्ड ईटखोरी के ग्राम चक्रवार पितीज स्थित निवासी उमेश यादव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी उनके आश्रित मालो देवी को 01 लाख रूपये मुआवजा राशि दिया गया। साथ ही प्रखण्ड कान्हाचट्टी ग्राम बकचुम्बा निवासी रघुनाथ प्रजापति की मृत्यु वज्रपात से हो गई थी उनके आश्रित तेतरी देवी को 04 लाख मुआवजा राशि दिया गया।