कक्षा 11 की छात्रा हीना वर्मा ने युवक से तंग परेशान होकर की जीवन लीला की समाप्त ,

सोनू वर्मा पदमपुर की सूचना,  कक्षा 11 की छात्रा हीना वर्मा  ने युवक से तंग परेशान होकर की  जीवन लीला की समाप्त ,   छात्रा के पिता नंदकिशोर पुत्र कृष्ण लाल वार्ड नंबर 6 ने युवक के विरुद  करवाया मुकदमा दर्ज ,मेडिकल बोर्ड के पोस्टमार्टम के बाद परिवार जनों ने गमगीन माहौल में नम आँखो  से छात्र को दी  अंतिम विदाई, डीएसपी संदीप चौहान श्रीकरणपुर व थाना प्रभारी सुरेंद्र राणा सहित अन्य अधिकारी उक्त मामले को गंभीरता पूर्व लेते हुए  जांच के शुरू .  घटनास्थल का किया मौका मुआयना ,पीड़ित पक्ष के किए  बयान दर  युवक को किया राउंअप ।  छात्र के पिता नंदकिशोर ने थाना अधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया  कि वार्ड नंबर 20 में रहने वाले आनंद खरोड़  द्वारा उसकी पुत्री को मोबाइल पर तंग परेशान करने पर वो  मानसिक रूप से परेशान होकर घर की दूसरी मंजिल पर कपड़े की चुन्नी से फांसी का फंडा  लगाकर आत्महत्या कर ली । दुखद घटना से   परिवार मे कोहराम मचा हुआ है ,परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है । नन्द किशोर वर्मा  तीन बच्चो के पिता हैं ऑटो रिक्शा चलाते है ।  जिला श्रीगंगानगर शहर पदमपुर राजस्थान