संदीप कश्यप द्वारा किया गया खून दान

-संजय पुरी ,  पठानकोट, ब्लड सेवा पठानकोट के सदस्य और प्रसिद्ध बिल्ला लस्सी वाले के मालिक संदीप कश्यप ने सिविल हॉस्पिटल पठानकोट में एक इमरजेंसी डिलीवरी केस में किया अपना ब्लड डोनेट! टीम के चैयरमैन विक्की रेहान ने बताया की उनकी टीम ब्लड सेवा पठानकोट रोजाना जरूरतमंदो के लिए सिविल हॉस्पिटल पठानकोट में  9 से 10 यूनिट ब्लड डोनेट करवा रही है! सिविल हॉस्पिटल पठानकोट में ब्लड की बहुत कमी है! उन्होंने युवाओं से अपील की वो अपना ब्लड सिविल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में डोनेट करे! क्योकि एक गरीब और जरूरतमंद आदमी अपना इलाज करवाने के लिए सिविल हॉस्पिटल में ही आता है! यहाँ उसको ब्लड फ्री में उपलब्ध हो जाता है!