Shiv kumar pillai Pune - Maharashtra, हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, कि महाराष्ट्र पुणे में अट्टुक्काल भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और मलयाली एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. बी. पिल्ले को समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार आज प्रियदर्शिनी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के 42वें स्थापना दिवस के भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मराठी फिल्म स्टार श्री स्वप्निल जोशी, आशीष अग्रवाल, नेहा खान, नम्रता गायकवाड़, स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी उपस्थित थे। श्री एस.बी. पिल्ले द्वारा समाज में किये गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला गया तथा सेवा एवं समर्पण के मूल्यों को रेखांकित किया गया। ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक भव्य और यादगार बना दिया। श्री एस.बी. पिल्ले को हार्दिक बधाई एवं भविष्य में भी समाज की उन्नति के लिए कार्य करते रहने की प्रेरणा और शक्ति माँ भगवती प्रदान करें, ऐसी हमारी प्रार्थना है।