संजय पुरी , पठानकोट, लोगों को आटा दाल स्कीम, बच्चियों को स्कूल जाने के लिए साईकिल, सभी प्रकार की पेंशने, शगुन स्कीम आदि स्वर्गवासी सरदार प्रकाश सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त की देन है। पंजाब के लोग अभी तक यह सभी स्कीमों का लाभ उठा रहे हैं और स्वर्गवासी सरदार प्रकाश सिंह बादल को याद करते हैं यह बातों का प्रगटावा (पी.ऐ.सी) मेंबर पंजाब जत्थेदार गुरमीत सिंह लुवाना ने किया उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी जिसका खामियाजे का भूगतान लोग अब तक कर रहे हैं लोग प्रकाश सिंह बादल द्वारा किए गए लोकहित कामों को याद करते हैं l