पंजाब के मुद्दों की लड़ाई लड़ रही शिरोमणि अकाली दल - गुरमीत, अमनदीप, गगनदीप 

संजय पुरी , जिला -------पठानकोट ,  पंजाब के मुद्दों की, पंजाब के लोगों की आन बान शान की बात आती है तो सबसे आगे एक ही पार्टी का नाम आता है वह है शिरोमणि अकाली दल पार्टी जो पंजाब की अपनी पार्टी है यह बातों का प्रगटावा शिरोमणि अकाली दल के पंजाब (पी.ऐ.सी) मेंबर पंजाब जत्थेदार गुरमीत सिंह लुवाना सीनियर अकाली आग् अमनदीप सिंह और गगनदीप सिंह (जोंटी) ने किया उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी पंजाब के लोगों के साथ हमेशा खड़ी है पंजाब के कोई भी मुद्दे जैसे किसानी, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर शिरोमणि अकाली दल ने विरोधी पार्टियों का डटकर विद्रोह किया है मौजूदा सरकार द्वारा सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए जिसको पार्टीअध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब बचाओ यात्रा में उजागर किया जा रहा है और शिरोमणि अकाली दल पार्टी द्वारा दी गई स्कीमों के बारे में लोगों को अवगत कराया जा रहा है। लोग आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं।