कमला पति , संवाददाता, चतरा झारखंड।, चतरा__ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से आकस्मिक दुर्घटनाएं घट रही हैं जिसे लेकर सांसद काली चरण सिंह आहत हुए और भारी मन से शोक जताया। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के ग्राम उंटा निवासी कुलेश्वर दांगी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत सांसद श्री सिंह ने उनके आवास पर जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और शोक व्यक्त किया। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वहीं सदर प्रखंड के मरमदिरी निवासी रामनाथ यादव की धर्मपत्नी के निधन व लेम पंचायत के शिवराज मिस्त्री के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया । और हर संभव मदद करने की बात कही। सांसद महोदय के ऐसे खुले विचार से प्रभावित हो कर उपस्थित लोगों ने धन्यवाद दिया। साथ ही लोगों ने कहा कि सांसद का यह कदम न केवल मृतकों के परिजनों को मानसिक रूप से सबल प्रदान करता है बल्कि समुदाय में एक जुटता और आपसी सहयोग की भावना को भी प्रत्साहित करता है।।