कमला पति पाण्डेय, संवाददाता, चतरा झारखंड।, पत्थलगड़ा चतरा चतरा उपयुक्त रमेश घोलप के दिशा निर्देश पर एक दिवसीय पत्थलगड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को वन अधिनियम 2006 के तहत वन पट्टा को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्राम सभा के अध्यक्षता सभी पंचायतों के मुखिया व संचालन सभी पंचायतों के पंचायत सचिव ने किया। पंचायत के पंचायत सेवक ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत चतरा जिलान्तर्गत सभी वन ग्रामों में निवासीत अनुसूचित जनजाति श्रेणी के व्यक्ति 13 दिसंबर 2005 के पूर्व से तथा गैर अनुसूचित जनजाति श्रेणी के व्यक्ति उक्त तिथि के 75 वर्ष पूर्व से वनों पर पारंपरिक रूप से आश्रित एवं निवास रहने के साक्ष्य के साथ अपने-अपने दावों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए निर्धारित प्रपत्र में वनाधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हैं। जिनका प्रशिक्षण ग्राम सभा के द्वारा करते हुए अनुमंडल स्तरीय समिति को भेजा जाता है। साथ ही उक्त निर्देश के आलोक में चतरा जिलान्तर्गत अंचलवार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावा एफआरसी में प्राप्त कर निष्पादन करने हेतु निम्नवत किया जाता है। इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सुमन, सिंघानी पंचायत मुखिया राधिका देवी, नौनगांव पंचायत मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, नावाडीह पंचायत मुखिया कंचन देवी, मरेल पंचायत मुखिया नीतू देवी एवं पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, सुरेश साव, लखन यादव के अलावे वन समिति के अध्यक्ष सुनील दांगी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।