क़ानून की धजियाँ उड़ाने में पुलिस दे रही है पूरा सहयोग

पंजाब जगराओं रमन जैन -पुलिस ज़िला लुधियाना ग्रामीण के अन्तर्गत आते गांव कोंके कलां की पुलिस को कोई भी समाचार देना वेकार है क्योकि उनके पास समय ही नहीं है पिछले कुछ समय हुए हमारे एक पत्रकार ने मौजूदा इंचार्ज को शिकायत दर्ज करवाई कि नानकसर-कोंके रोड पर से एक मोटरसाइकिल बुलेट रंग काला जोकि पटाके मारते हुए आ रहा था ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को चोट पहुँचाई है जिसका कि पीछा करके ट्रेस भी किया गया प्रंतु कोई भी आज तक कार्यवाई नहीं हुई है ओरआज भी लगभग 5-6 मोटरसाइकिल पटाकों वाले सरेआम घूम रहें है एक दिन इंचार्ज साहिब से बात हुई थी चौंकी में कहने लगे कि वक़्त नही है शायद किसी वड़े हादसे की इंतज़ारमें है।इससे तो यही लगता ही वे इन लोगों का सहयोग कर रहें है।