भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी के जन्मदिवस पर उनको किया याद

मथुरा।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय  पुष्पांजलि उपवन  में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के  जन्मदिन  दिवस पर पुष्पांजलि एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी का शुभारंभ प्रदेश के मंत्री अर्चना मिश्रा राजकुमार अग्रवाल जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे द्वारा मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।गोष्ठी में प्रदेश की मंत्री अर्चना मिश्रा ने   डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 06 जुलाई तिथि को भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक आजादी के बाद देश की एकता एवम अखंडता देश की राजनीति व सामाजिक कार्य शैली के शुभचिंतक प्रथम सर्वोच्च बलिदानी योद्धा भारतीय जनसंघ के संस्थापक परम पूज्य श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र की एकता एवम अखंड भारत की परिकल्पना को चरितार्थ करने के लिए सदैव याद किया जाएगा। भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल ने बताया डॉक्टर साहब ने एक निशान एक विधान और एक प्रधान का भी अपना मत रखा था। वहीं उन्होंने कहा  ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया है। हर व्यक्ति वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा बनकर 20 जुलाई  तक  अपनी मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा श्याम प्रसाद  मुखर्जी एक महान शिक्षक महान विचारक एवं दूरदर्शिता के साथ साथ महान राष्ट्र भक्त थे। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया सभी कार्यकर्ताओं को वृक्षारोपण करना है अपनी मां के साथ एक  पौधा लगाते समय का फोटो खींच सरल एप व सोशल मीडिया पर डालना है। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री दिवस पाठक ने किया।  इस अवसर पर सत्यपाल चौधरी, अनिल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, कोसी नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुदिता शर्मा, मनीषा पाराशर ,संजय, तरुण सैनी,नरेंद्र गौतम अजय परखम श्याम शर्मा आदि मौजूद रहे।