ब्लड सेवा पठानकोट द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन-

संजय पुरी , पठानकोट, ब्लड सेवा पठानकोट द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 07 जुलाई रविवार को गुरूद्वारा सिंह सभा रानीपुर सेन्टर में किया गया । इस ब्लड डोनेशन कैंप में 67 युवाओं ने अपना ब्लड डोनेट किया! इसमें 20 से ज्यादा युवाओं ने पहली बार अपना ब्लड डोनेट किया! यह ब्लड सिविल हॉस्पिटल पठानकोट की टीम द्वारा एकत्रित किया गया। ब्लड सेवा पठानकोट परिवार की सभी युवाओं से अपील है कि वह भी उनकी टीम का हिस्सा बने ! टीम द्वारा ब्लड डोनेशंस कैंप के इलावा रोजाना भी सिविल हॉस्पिटल पठानकोट में मरीजों को ब्लड उपलब्ध करवाया जाता है ! टीम. के प्रेजिडेंट बलविंदर सिंह लाडी ने बताया की  एक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और वजन 50kg से ज्यादा है वह ब्लड डोनेट कर सकता है। आपके द्वारा किया हुआ एक ब्लड डोनेट 3 जिंदगियां बचा सकता है। आइए इस पुण्य के काम मे हमारा सहयोग दे! ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल पठानकोट द्वारा सभी डोनर्स को सर्टिफकेट दे कर सन्मानित किया गया और ब्लड सेवा पठानकोट की पूरी टीम का भी धन्यवाद किया गया ! इस मोके पर विक्की रेहान, बलविंदर सिंह लाडी, मनकीरत सिंह, हरमनजीत सिंह, राहुल, मंजीत सिंह मीता, भाई घनिया जी चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम से डॉ सुखदेव सिंह, जसविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह, ASI गुरशन सिंह और ब्लड बैंक पठानकोट की टीम से सुनीता, जसकरन सिंह,  करण,  आदि मौजूद थे!*