पंजाब जगराओं रमन जैन-महाप्रज्ञस्कूल के जसवंती देवी जैन मेमोरियल हॉल में 7 जुलाई2024 दिन रविवार को श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, जगराओं कीअगुवाई में सुखी दंपत्ति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका डॉ निर्वाण प्रज्ञा जी एवं समणी मध्यस्थ प्रज्ञा जी के सान्निध्य में हुआ। सभा अध्यक्ष श्री परवीन जैन जी ने सभी का स्वागत किया। समणी निर्वाण प्रज्ञा जी ने कहा कि पति-पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों का निचोड़ होता है। श्रमणी श्री जी ने दांपत्य जीवन को सुख में कैसे रखें इस पर कई प्रसंग सुना कर अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हम गलती को मानना सीखे और चुप रहना सीख ले तो जीवन खुशहाल रहता है और रिश्ते मजबूत बनते हैं। शिवर में 60 दंपतियों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं का समाधान पाया। इस अवसर पर स्कूल निर्देशक विशाल जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का कुशल संचालन श्री दिनेश गोयल जी ने किया।