गाड़ियों पर लिखे फॉलोअर्स के नाम, कनाडा में रहने वाले कोल्हापुर के रहने वाले गौरव मुडेकर की हरकतों पर चर्चा

 शितल गुरव ,  हुपरी  कोल्हापूर महाराष्ट्र ,  सोशल मीडिया की दुनिया ही कुछ अलग है कि यहां कौन क्या करेगा, कहा नहीं जा सकता और इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो जाएगी. जहां 'गुलाबी साडी' जैसे कई मराठी गाने पूरी दुनिया में फिल्माए जा रहे हैं, वहीं कुछ ऐसा ही कारनामा कनाडा में रहने वाले कोल्हापुर के गौरव मुडेकर ने किया है। उन्होंने अपनी लाल रंग की लग्जरी कार फोर्ड मस्टॅग पर अपने फॉलोअर्स के नाम लिख रखे हैं। विवेकानन्द कॉलेज और केआईटी के पूर्व छात्र, गौरव उच्च अध्ययन के लिए 2015 मे कनाडा चले गए और वर्तमान में वहीं काम करते हैं। यूट्यूब पर उनके 50 हजार फॉलोअर्स हैं. इसमेसे 4 हजार फॉलोअर्स का नाम  उनकी अपनी आलीशान फोर्ड मस्टॅग पर लिख दिया गया है. गौरव ने सोशल मीडिया पर फैन्स को उनका नाम लिखकर सम्मानित किया है. गौरव मुडेकर की कार पर उनके अनुयायियों के नाम लिखे हुए हैं      गौरव को कारों का शौक है, इसलिए उन्होंने KIT के लिए एक प्रोजेक्ट के रूप में एक गो कटिंग कार बनाई। उन्होंने मोहिते रेसिंग पर रेस में नंबर जीतकर 1 लाख रुपये का इनाम जीता.था...   एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मॅनेजर  है.  गौरव सोशल मीडिया कनाडा लाइफस्टाइल, पर्यटक स्थल, खाद्य संस्कृति ब्लॉग अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित करते हैं।.