प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय का मुख्यालय माउंट आबू द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा

--संजय पुरी , -पठानकोट, प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय का मुख्यालय माउंट आबू द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान यात्रा पिछले सात दिनों से पूरे पठानकोट शहर और गांव - गांव में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए हमारे शहर के विद्यालय Pilot Sr. Sec. School में पहुंची।  इस अभियान के द्वारा आकर्षणमय कुंभकर्ण की झांकी दिखाकर बच्चों को अज्ञानता की निंद्रा से जागने का संदेश दिया गया। साथ ही साथ रथ में फिटेड टेलीविजन की बड़ी स्क्रीन द्वारा ज्ञानप्रद वीडियो क्लिप दिखाकर नशे से दूर रहने का उपाय बताया गया।  इस कार्यक्रम को देखकर स्कूल की प्राध्यापिका श्रीमती अंजू गुप्ता जी ने टीम ने राजयोगिनी सत्या बहन जी, भ्राता प्रताप भाई जी, और माउंट आबू से रथ लेकर आए बी के त्रिलोक भाई जी, बि के मनीष कुमार, बि के आदित्य भाई, बी के सचिन भाई और उनकी इस अभियान के निमित्त उपस्थित नशा मुक्त अभियान टीम का धन्यवाद किया।