लोकसभा चुनाव में जनता ने आप के सभी विधायकों को नकार दिया - गुरमीत सिंह लुवाना

-संजय पुरी , पठानकोट, शिरोमणि अकाली दल पार्टी के( पी.ऐ.सी ) मैंबर पंजाब जत्थेदार गुरमीत सिंह लुवाना ने प्रेस को बताते हुए कहा कि आज पंजाब की जनता को पता चल गया है कि जिस बदलाव के लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को चुना था उसी ने पंजाब की जनता को खून के आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है। पंजाब में गुंडागर्दी, नशा, बेरोजगारी आदि ऐसे कई  मुद्दे हैं जिन पर पंजाब सरकार गहरी नींद से सो रही है, उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार 24 घंटे में पंजाब से नशा खत्म करने का वादा करके सत्ता में आई थी पर अब तक पंजाब से नशे को खत्म नहीं कर पाई है आज सबसे ज्यादा मौतें नशे से हो रही हैं और यह सब देखते हुए आम जनता का आम आदमी पार्टी के नेताओं से विश्वास उठ गया है। इसी कारण हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने झाड़ू के सभी विधायकों को नकार दिया।