संजय पुरी, पठानकोटआज पूरे देश में एक बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है, अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना के लिए किया जा रहा अनुष्ठान इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा, इसलिए आज के दिन जिला पठानकोट, भगवान श्री राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समस्त पंजाब एवं देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह उद्गार आज सन्नी शर्मा जिला संगठन मंत्री पठानकोट, बाला साहेब ठाकरे एवं भवानी सेना जिला अध्यक्ष रेखा रानी ने विशाल रैली निकालकर लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।सन्नी शर्मा एवं रेखा रानी ने कहा कि आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा . उन्होंने कहा कि आज भोआ हलके के वार्ड नंबर 42 और अलग-अलग गांवों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, लंगर लगाए गए और श्री राम जय कार्यां के साथ दिल की खुशी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम किसी उत्सव से कम नहीं हैं और हम सभी को ऐसे आयोजनों को मिलजुल कर मनाना चाहिए. उन्होंने इस अवसर पर जिला पठानकोट के लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर राजिंदर भोआ हलका ब्लॉक अध्यक्ष, सोमा देवी, रंजना, तीर्थ, रोहित, मीता देवी, नीलम, दीपक, मुकेश, अंकुश आदि मौजूद थे।