जालौर, राजस्थान, नरपत लाल सेन: जालौर जिले के सांचौर तहसील में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 16 सीट हासिल की और भाजपा ने भी 16 सीटों पर जीत हासिल की और 3 सीटों पर निर्दलीय का कब्जा अब निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन बनाएगी शहरी सरकार सांचौर नगर पालिका क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से खींचातानी शुरू हो गई है अब निर्दलीय प्रत्याशी तय करेंगे कि किसका बनेगा बोर्ड।