हिसार/हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवालः 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चौम्पियनशिप गुरुग्राम के एंबियंस मॉल स्थित आईस्केट रिंग में चार से आठ जनवरी 2023 तक होगी। जिसमें ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए हरियाणा के 60 से अधिक स्केटर्स इन दिनों जमकर मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हिसार सहित प्रदेश भर के 50 से अधिक स्केटर्स का चयन पहले ही हो चुका है, जबकि शेष 10 खिलाडिय़ों का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान एवं प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ ने बताया कि नेशनल चौम्पियनशिप चार जनवरी से आठ जनवरी तक होगी। जिसमें तेलंगाना, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, झारखण्ड, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़, चण्डीगढ़ सहित कुल 22 राज्यों की टीमें हिस्सा लेगी। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान के अनुसार हरियाणा की टीम को एकल, युगल एवं समूह मुकाबलों के हिसाब से टीम को तैयार किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल सर्वाधिक फोकस एकल मुकाबलों को लेकर है। उसके बाद जल्द ही सभी श्रेणियों पर फोकस किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष श्री लोहान के अनुसार सभी मापदंडों पर खरा उतरने वाले खिलाडिय़ों को मॉर्डन स्क्रीन शूट से लेकर नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवर के ट्रेनर की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिससे कि नेशनल चौम्पियनशिप के आगाज से लेकर अंजाम तक हरियाणा के स्केटर्स का जलवा बरकरार रह सके।
इन आयु वर्गाे में होंगे मुकाबलेः- हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान के अनुसार 18वीं नेशनल आइस स्केटिंग चौम्पियनशिप में अंडर-10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व सीनियर वर्ग में 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के स्केटर्स हिस्सा लेंगे। उनके अनुसार नेशनल चौम्पियनशिप में स्पीड व फिगर आईस स्केटिंग श्रेणियों में लडक़ों व लड़कियों के दोनों आयु वर्गों में एक समान मुकाबले होंगे।