हिसार/हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवालः एसएस राय अधीक्षक अभियंता ऑपरेशन सर्कल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, हिसार ने गत दिनों दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की 12वी अंतर सर्कल खेल कूद प्रतियोगिता में हिसार सर्कल के ऑवर ऑल विजेता बनने की खुशी में अपने कार्यालय के प्रांगण में बुलाकर आपने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई और सभी खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और जलपान करवाया। उन्होंने कहा कि हिसार सर्कल के खिलाड़ियों ने ऑवर आल विजेता बनकर सर्कल का मान बढ़ाया है। हम खिलाड़ियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के प्रयास करेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करके अपने सर्कल, निगम, प्रांत व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। राय साहब ने सोहन सिंह अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स, सतीश कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी हैण्ड वॉल, सुरेश राष्ट्रीय खिलाड़ी एथलीट, सज्जन कुमार कबड्डी राष्ट्रीय खिलाड़ी, भूपेंद्र राष्ट्रीय नेशनल कबड्डी खिलाड़ी, जोगिंदर टग ऑफ वार, प्रशांत जैन बैडमिंटन खिलाड़ी व दलबीर सोरखी कबड्डी खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे पास एक से एक बेहतर खिलाड़ी है। हम भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रखेंगे और अच्छे खिलाड़ियों को आगे निकालने का अवसर प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता विजेंदर लांबा, अनीश कुमार, उपमंडल अधिकारी मुकेश रोहिल्ला, पुलकित गोयल, निरंजन सिंह, राम सिंह, खिलाड़ियों में सुरेंद्र पानू, कर्मवीर लोहान, दिनेश पूनिया, चिरंजीलाल, रमेश कुमार, अमित कुमार सहित विकास नेहरा, दलबीर श्योराण आदि मौजूद रहे।