हिसार/हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवालः केंद्रीय खेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोगों के ज्ञानवर्धक, मनोरंजन तथा भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी हर भारतवासी तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रसार भारती के डीटीएच के माध्यम से अनेक टीवी चौनल निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने यह बात हिसार में स्थापित दूरदर्शन केंद्र का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दूरदर्शन केंद्र की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें और कंडम सामान की नीलामी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान को शुरू करने से एक तरफ जहा दूरदर्शन केंद्र साफ-सुथरे नजर आएंगे वही कंडम सामान की नीलामी होने से सरकार को राजस्व भी मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने निरीक्षण दौरे के दौरान दूरदर्शन केंद्र के स्टूडियो, कैमरा यूनिट, लाइब्रेरी, ट्रांसमीटर हाल, संयंत्र कक्ष तथा कैंटीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस दूरदर्शन केंद्र के माध्यम से पिछले एक साल के दौरान प्रसारित किए गए कार्यक्रमों तथा इन कार्यक्रमों के दर्शकों की संख्या सहित विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर तुरंत भेजना सुनिश्चित करें। इस अवसर जिला प्रशासन के कई अधिकारी व दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी उपस्थित रहे।