चित्तौड़गढ़, राजस्थान, चन्द्रप्रकाश भावसार: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत पुठोली पंचायत में 2 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धा सुमन कार्यक्रम आम ग्राम सभा रखी गई। मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सरपंच महिपाल सिंह शक्तावत ने बताया हमें महात्मा गांधी के आदर्श पर चलना चाहिए स्वच्छता और सादगी के साथ रहकर एक प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। ओर सरपंच साहब ने सभी को प्रतिज्ञा दिलाई, ग्राम सभा में सभी जनप्रतिनिधि आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सरपंच साहब ने कुष्ठ रोग उन्मूलन के बारे में बताया जिस किसी व्यक्ति को अपने शरीर पर सुन्न, दाग व धब्बा होने के लक्षण दिखाई देते है, तो पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करावे। कुष्ठ रोग के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी बताई। आज ही के दिन राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा व आयुष्मान भारत की यह योजना राजस्थान वासियो के लिए फिर से सुचारु की। यह राशि पहले 3 लाख थी, हो अब बढ़कर 5 लाख कर दी है। जो लोग खाद्य सुरक्षा से जुड़े है। उन्हें इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।