जालौर, राजस्थान, प्रविण सेजावत: जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने अस्पताल पहंुच परिजनों को दी सांत्वना। जालौर तहसील के बैरठ गांव में गुरूवार को अपने खेत पर पानी के टांके का निर्माण कार्य करते हुये एक ही परिवार के तीन लोगों की टांके के आस पास की मिट्टी ढह जाने के मृत्यु हो गई। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने जिला मुख्यालय के सार्वजनिक अस्पताल में पहुंच कर मृतक परिवार के परिजनों को सांत्वना दी तथा हिम्मत रखने की बात कही। हादसे में मोटाराम पुत्र वेलाराम उम्र 40 वर्ष, मुरकी देवी पत्नी मोटाराम उम्र 38 वर्ष व उनकी पुत्री सन्तु उम्र 10 वर्ष की मृत्यु हो गई। मृतक के भाई मांगीलाल व अन्य को अस्पताल में सांत्वना देते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने हर संभव मदद एवं सहायता का आश्वासन दिया। उन्होने मृतक मोटाराम के बडे भाई मांगीलाल से घटना के बारे में एवं मृतक परिवार के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। मांगीलाल ने बताया कि मृतक मोटाराम के परिवार में उसके अलावा उसकी पत्नी मुरकी देवी एवं पांच बच्चे है। जिसमे से मोटाराम, उसकी पत्नी मुरकी देवी एवं पुत्री सन्तु की इस हादसे में मृत्यु हो गई है। उसने बताया कि हादसे के वक्त एक छोटा पुत्र भी वही पर था परन्तु किस्मत से वह टांके के बाहर खडा था और वह बच गया। खेत पर आस पास कोई लोग नही होने से त्वरित कार्यवाही कर उन्हे नही बचाया जा सका जिला कलेक्टर गुप्ता ने मोर्चरी में रखे मृतकों के शवों को वहां जाकर देखा तथा चिकित्सालय के अधिकारियों को जल्द ही शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द करने के निर्देश दिये। उन्होने परिजनों के लिये अस्पताल में ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था के लिये भी निर्देशित किया। साथ ही उन्होने परिजनों कीे हर संभव मदद के लिये अधिकारियों को निर्देष दिये।