हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हवाई पट्टी का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी व संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर हवाई पट्टी में प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। उनके आगमन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर अभी तक हुई प्रगति की रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री को दी। लगभग 7200 एकड़ में बन रहे हिसार के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हवाई पट्टी की लंबाई 3000 मीटर है, चौड़ाई 60 मीटर है। इसके साथ-साथ साथ टैक्सी के लिए मार्ग भी बनाया गया है, जिसकी लंबाई हवाई पट्टी के बराबर है और चौड़ाई 43 मीटर है। रनवे का काम लगभग पूरा हो गया है। इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग सहित सम्बंधित विभागों के अधिक उपस्थित थे।
Posted On : 06 Aug, 2022