सूरजगढ़, राजस्थान, पवन शाह: सूरजगढ़ शहर के बूथ नंबर 20 पर डालमिया धर्मशाला मे कई बार फ़र्ज़ी मतदान को लेकर आपसी कार्य कर्ताओ मे तनातनी हुई. दोपहर में बिगड़ती स्थिति देख अलग से पुलिस बुलानी पड़ी. विवाद के बाद मौक़े पर आपीएस प्रशिक्षु गरिमा जिंदल, एस.एच.ओ अरुण सिंह व पुलिस जाब्ता मौक़े पर पंहुचे और स्थिति को संभालते हुए वहा से लोगो को हटाया गया।