हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कुमारी सैलजा ने की हमेशा जमीनी स्तर की राजनीति
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा ने हमेशा से ही जमीन से जुड़कर राजनीति की है। यही कारण है कि कांग्रेस हाईकमान उन्हें पूरा मान सम्मान देता है और अब उन्हें सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनाकर इस बात को साबित किया है। यह पूरे हिसार जिले व कार्यकर्ताओं के लिए खुशी की बात है। एडवोकेट खोवाल उकलाना मंडी में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से 24 जुलाई को हिसार के अग्रसैन भवन में प्रस्तावि बहन कुमारी सैलजा के अभिनंदन समारोह का न्यौता दिया और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा के अभिनंदन समारोह में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचकर उन्हें सीडब्ल्यूसी सदस्य बनाए जाने पर अभिनंदन करेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार कुमारी सैलजा का घर है और वे हिसार जिले की बेटी है। उन्होंने हमेशा राजनीति से उठकर हर व्यक्ति की मदद करने का काम किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पार्टी को नए शिखर पर पहुंचाया और कार्यकर्ताओं का ऐसा काफिला तैयार किया जो उनके एक इशारे पर सत्ता पक्ष के हर जनविरोधी फैसले पर सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताता है। उन्होंने गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है कि विधायक भी सुरक्षित नहीं है। इससे आम आदमी की सुरक्षा का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बहन कुमारी सैलजा के अभिनंदन समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उनका अभिनंदन करें। इस मौके पर उनके साथ बाला देवी खेदड़ पूर्व प्रत्याशी उकलाना, विनोद मित्तल, हरि कृष्ण प्रभुवाला, कर्ण सिंह नैन, रणधीर सिंह मेहरानिया पैट्रोल पम्प वाले,गीता सिहाग ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेश गर्ग पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका उकलाना, जयबीर मलिक, विजेंद्र कपूर जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, डॉ. जयभगवान राजलीवाल, संतोष चमारखेड़ा, ईश्वर खेदड़, सज्जन गैबीपुर पूर्व जिला पार्षद, बलजीत सुरेवाला पूर्व जिला पार्षद, अंकित भूना, राजेश बंसल पूर्व नगर पालिका चेयरमैन, राजेश भूटानी पूर्व सरपंच प्रभुवाला,वीरेंद्र सेलवाल, जिले सिंह वर्मा, दिलबाग लांबा, शमशेर सिंह, सतवीर सिंह मुवाल, मुकेश, प्रवीण भुक्कल, भगत सिंह खोवाल, ओम प्रकाश उपाध्यक्ष कुम्हार महासभा उकलाना, दरबारा खोवाल नंबरदार,ईश्वर सिंह पूर्व सरपंच मदनपुरा, रोहतास चौहान,सूरजभान खेदड़, दिबाग सिवाच,मंगल सेन किरोड़ीवाल, सतबीर किरोड़ीवाल, हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट, संदीप मुगलपुरा, मनफूल सिंह लितानी, बलजीत फरीदपुर, गगनदीप, धीरज, सुमित, मूल्यम, विकास, आर्यन, डॉ रघबीर लितानी, जोगिंदर, रामपाल, रघबीर सिंह लितानी ,जयपाल सिंह, सेवा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted On : 19 Jul, 2022