दूसरी सब जूनियर ग्रैपलिंग रेसलिंग चैम्पियन का आयोजन

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल  : जिला हिसार की दूसरी सब जूनियर ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन चौधरी बजे सिंह कुश्ती अखाड़ा डाबड़ा में किया गया जिसमें ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ हिसार के अध्यक्ष  दिलबाग सिंह हुड्डा लूदास बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ग्रैपलिंग पहलवानों को आशीर्वाद दिया। जिला महासचिव रण सिंह पंवार ने बताया इस प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप जोकि 23- 24 जुलाई को केडी इंटरनेशनल स्कूल खरखोदा सोनीपत की जाएगी में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी 19- 20- 21 अगस्त 2022 को देहरादून उत्तराखंड में होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में बृजेंद्र शर्मा हेड कोच बहादुरगढ़ पूजा रानी टेक्निकल डायरेक्टर झज्जर ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर चौधरी बजे सिंह कुश्ती अखाड़ा डाबड़ा के संचालक राहुल बेरवाल सुरेंद्र पूनिया ,भारत भूषण ,राजेश कुमार, नरेश लेगा, सुखबीर पहलवान, रिंकू पहलवान ,अमन पहलवान ,राममेहर डांडा  इत्यादि मौजूद थे।


Posted On : 15 Jul, 2022