हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह ने बुधवार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर गांव सिसाय में पहलवान सचिन को सम्मानित किया।
सांसद ने उपस्थित नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा कि सचिन ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करके प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने तथा खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल नर्सरियां, स्टेडियम बनाने के साथ-साथ खिलाड़ियों को खेलों का सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर पहलवान सचिन के परिवार के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Posted On : 14 Jul, 2022