हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों के निपटान में तेजी लाने व पारदर्शिता हेतु राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाएं गए हैं। इससे विभाग की कार्यशैली में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। सोमवार को स्थानीय पटवार भवन में नंबरदारों को मोबाईल फोन वितरित करते हुए उन्होंने यह बात कही। गौरतलब है कि नारनौंद के एसडीएम एवं मोबाइल फोन वितरण के नोडल अधिकारी विकास यादव की देखरेख में बरवाला, उकलाना व बालसमंद तहसील के नंबरदारो को मोबाइल फोन वितरित किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि नंबरदार प्रशासन एवं जनता के बीच कड़ी का काम करते हैं। राजस्व विभाग द्वारा आबियाना वसूली का कार्य नंबरदारों के माध्यम से किया जाता है। इसके अतिरिक्त अनेक प्रशासनिक कार्यों में भी नंबरदारो की अहम भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसील के 97, उकलाना तहसील के 49 तथा बालसमंद तहसील के अंतर्गत आने वाले 45 नंबरदारों को मोबाइल फोन वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को हांसी तहसील के 139, नारनौंद तहसील के 58, खेड़ी जालब तहसील के 70, बास तहसील के 71 नंबरदारों को मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार 13 जुलाई को हिसार तहसील के 186 तथा आदमपुर तहसील के 62 नंबरदारो को फोन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए हुए नंबरदारों के साथ भी बातचीत की।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश अग्रवाल, अधीक्षक प्रदीप चहल, लेखाकार राजेंद्र कुमार भारी, एनआईसीसी विक्रम सहित राजस्व विभाग के अनेक कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 11 Jul, 2022