<p>व्यापारी व जन प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक हिसार में&nbsp; &nbsp; &nbsp;</p>

हिसार, हरियाणा, राजेन्द्र अग्रवाल: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पार्थ के पिताजी मोहित वधवा व पवन गिरधर ने बताया कि जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई आपके हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी और कल ही डी. ओ. बनाकर बहुत जल्द विसरा की रिपोर्ट मंगवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैंप चौक से कैमरी रोड का नाम पार्थ मार्ग रखने का आश्वासन दिया। हम जिला प्रशासन के आश्वासन से संतुष्ट है और व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व 51 सदस्य कमेटी से हमारी अपील है कि एक बार 28 जनवरी का धरना व 29 जनवरी का हिसार बंद का आह्वान को स्थगित किया जाएगा। इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक बार 28 जनवरी  का धरना व 29 जनवरी का हिसार बंद का स्थगित लेने का निर्णय लिया। बजरंग गर्ग व कमेटी के सभी सदस्यों ने सभी व्यापारी संगठनों व शहर के प्रतिनिधियों का आंदोलन में सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया। इस बैठक में लड़के के पिता मोहित वधवा, परिवार की तरफ से सीए पवन गिरधर, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष अक्षय मलिक, हिसार विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, पार्षद अमित ग्रोवर, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, व्यापार मंडल शहरी प्रधान मंगल ढ़ालिया, राजगुरु मार्केट एसोसिएशन प्रधान गौतम नारंग, पूर्व प्रधान महेश चौधरी, सचिव सुरेंद्र बजाज, राजगुरु मार्केट ऑर्गनाइजेशन प्रधान अजय सैनी, न्यू राजगुरु व बिश्नोई मार्केट प्रधान राजेंद्र चुटानी, क्लॉथ मार्केट होलसेल एसोसिएशन पूर्व प्रधान रमेश रॉयल, पुरानी मंडी प्रधान सीताराम सिंगल, मोहित वधवा, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन प्रधान बंटी गोयल, सुभाष मार्केट प्रधान अशोक मग्गु, रेलवे रोड प्रधान रामकुमार सैनी, युवा व्यापार मंडल शहरी प्रधान मंगल ढालिया, जिला महासचिव तिलक जैन, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, इंदिरा मार्केट रवि असीजा, प्रमुख समाज सेवी संदीप शर्मा, ऑटो यूनियन प्रधान दीपक सहेरा, विशाल अग्रवाल, ग्रीन स्क्वेयर मार्केट प्रधान प्रवीण गुप्ता, पुरानी मंडी रोड प्रधान मोनू गोयल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।