हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : राजस्व विभाग द्वारा प्रशासनिक कार्यों को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए नंबरदारो को मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक नंबरदार को मोबाइल फोन प्रदान किया जाएगा। मोबाइल फोन के माध्यम से नंबरदारो से राजस्व विभाग के कार्यों के साथ-साथ प्रशासन से संबंधित आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 11 से 13 जुलाई तक विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित करके नंबरदारो को मोबाइल फोन वितरित करने का कार्यक्रम बनाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत बरवाला तहसील में 97, उकलाना में 49, बालसमंद में 45, हांसी में 139, नारनौंद में 58, खेड़ी जालब में 70, बास में 71, हिसार में 186 तथा आदमपुर तहसील में 62 नंबरदारो को फोन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल बरवाला व हिसार के अंतर्गत आने वाली तहसीलों के नंबरदारों को फोन वितरित करने के लिए पटवार भवन हिसार में 11 जुलाई को शिविर लगाया। इसी प्रकार उपमंडल हांसी व नारनौंद के अंतर्गत आने वाली तहसीलों के नंबरदारो को 12 जुलाई को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार चुंगी हांसी में शिविर लगाकर मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार सबडिवीजन हिसार के अंतर्गत आने वाली तहसील के नंबरदारों को 13 जुलाई को पटवार भवन हिसार में शिविर लगाकर फोन वितरित करने का कार्यक्रम बनाया गया है।
Posted On : 09 Jul, 2022