तालाब का पानी आउलेट बंद होने के कारण खेत में घुसा पानी

महाराष्ट्र, अमरावती, रितेश मर्दाने : खल्लार- दर्यापुर तालुके मे भामोरा याहाके तालाब का पानी आउटलेट न होने के कारण हर साल बारिश के समय खेत में जा रहा है ओर संबंधित किसानों ने कृषि विभाग से शिकायत  की लेकिन बिना आश्वासन कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके चलते किसानो ने मुआवजे के साथ  कार्रवाई की मांग की है ऐसा नहीं हुआ तो किसान ने आत्मदाह की चेतावनी दी हैl  
दादाराव सहदेवराव खड़े व वामन सुखदेव खड़े उनके खेत के पास जयप्रकाश देशमुख इन्होंने खेत तालाब  बनवाया हैl  पानी आने के कारण फसल का नुकसान होता  है इस संबंध में कृषि विभाग को बार बार आश्वासन के नीलाम कृषि विभाग ने कुछ नहीं कियाl बारीश का मौसम अभी चल रहा हैl 4 जुलाई से बारीश का पानी खेत में रिस कर झील में बदल गया हैl
कृषि विभागपिछले  दो साल से मजदूरो की मदद से निकाला  गया पानी बाद में वादा किया गया कि तालाब में पानी के नीकसको हटा दिया जाएगाl ऐसा आश्वासन दिया गया पर ऐसा किया नहीं वर्तमान में झील भरी हुई हैl खड़े द्वारा खेत में बोई गई कपास की फसल सड रही है इसके लिए जिम्मेदार कौन यह प्रश्न अब पड़ रहा हैl


Posted On : 08 Jul, 2022