जयपुर, राजस्थान, जीतू चौहान: देश में फैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर मंगलवार को अचरोल पंचायत में कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रही प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. वंदना शर्मा ने बताया की कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी बीएलओ बाहर से आने वाले व्यक्तियों की निगरानी रखेंगे और उनकी कोरोना जांच करवाएंगे जब तक जांच नहीं आ जाती है तब तक उनको आइसोलेशन में रखा जाएगा अगर किसी व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उन व्यक्तियों को बीएलओ की निगरानी में 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाएगा और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन विकास अधिकारी और उपखंड अधिकारी को दी जाएगी बैठक में सभी बीएलओ सुरेंद्र कुमार यादव दामोदर दरिया पटवारी महेंद्र कुमार रामसुख रेगर विद्या वर्मा शकुंतला बेनीवाल सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे यह जानकारी अचरोल सीनियर स्कूल प्रभारी व सुपरवाइजर लल्लू राम बुनकर ने दीं।