हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सोमवार को स्थानीय महाबीर स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल में हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धनपत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।
एसडीएम ने योगा दिवस कार्यक्रम को लेकर किए जा रहे प्रबंधों बारे जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। महाबीर स्टेडियम में योग विशेषज्ञ पूजा, कविता व नरेंद्र द्वारा फाइनल रिहर्सल में योग की विभिन्न आसन क्रियाएं करवाई गई। योग विशेषज्ञ पूजा ने कार्यक्रम में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उत्तान मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम तथा प्राणायाम की आसन/क्रियाएं करवाई गई। योगा दिवस की फाइनल रिहर्सल के उपरांत एसडीएम ने योगा मैराथन में भाग लेने वाले युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Posted On : 21 June, 2022