हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा मार्केट बोर्ड द्वारा अनाज मंडियों की दुकानों में खाद्य, बीज व कीटनाशक दवाईयों का व्यापार तुरंत प्रभाव से बंद करने के जो आदेश दिए हैं वह उचित नहीं है। जबकि खाद्य, बीज व खेती में प्रयोग आने वाली दवाईयां खेती उपज में उपयोग आती है। हरियाणा सरकार को तुरंत प्रभाव से हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड को प्रदेश की सभी मंडियों में खाद्य व बीज का काम करने का आदेश करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि किसानों को अपनी फसल की पैदावार करने के लिए सबसे पहले खाद्य, बीज व दवाईयों की जरूरत पड़ती है। किसान अपनी फसल को अनाज मंडियों में आढ़तियों के माध्यम से बेचता है जबकि किसान, आढ़ती व खाद्य-बीज के व्यापारियों का चोली दामन का साथ है। ऐसे में हरियाणा मार्केट बोर्ड द्वारा खाद्य-बीज व दवाईयों का काम अनाज मंडियों में ना करने का फरमान जारी करना सरासर गलत है हरियाणा मार्केट बोर्ड को प्रदेश की अनाज मंडियों में खाद्य-बीज का व्यापार करने की अधिसूचना तुरंत प्रभाव से जारी करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि काफी अनाज मंडियों में आढ़तियों के यहां व्यापार नहीं है जिसके कारण आढ़ती नुकसान में चल रहे हैं। सरकार को प्रदेश की अनाज मंडियों की सर्वे करवाकर जिन मंडियों में काम नहीं है उस सभी मंडियों में हर ट्रेड का व्यापार करने की इजाजत दी जाए। जबकि हरियाणा में काफी मंडियों में इसी प्रकार हर ट्रेड का व्यापार चल रहा है ऐसा करने से प्रदेश के व्यापारियों को राहत मिलेगी और जिस मंडियों में काम नहीं है उन मंडियों में व्यापार शुरू हो जाएगा। जिस कारण काफी बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
Posted On : 16 June, 2022