हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : छात्रावास में निर्माण कार्यों के लिए डिप्टी सीएम ने 51 लाख, श्रम एवं रोजगार मंत्री ने दी 21 लाख रुपये की राशि
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को संत शिरोमणी सदगुरु कबीर साहेब की 624 वीं जयंती पर हिसार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने संत कबीर छात्रावास में सदगुरू कबीर साहेब जी की प्रतिमा का अनावरण किया तथा छात्रावास में कमरों शिलान्यास व मुख्य द्वार सहित अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया।
समारोह के दौरान उप-मुख्यमंत्री ने समाज के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए हिसार में महिला छात्रावास के लिए संत कबीर शिक्षा समिति को दो एकड़ भूमि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह इस प्रकार का पहला महिला छात्रावास होगा। उप-मुख्यमंत्री ने निर्माण व अन्य विकास कार्यों के लिए संत कबीर शिक्षा समिति को अपने कोटे से 51 लाख तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री के कोटे से 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के युवाओं के लिए यह संत कबीर शिक्षा समिति अहम कार्य कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे वर्गों के बहुत से बच्चें रोजाना गांवों से शहरों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। उन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्री को अपने विभाग के तहत इस प्रकार की एक योजना तैयार करने के लिए कहा जिसके तहत ऐसे बच्चों को 11 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि संत शिरोमणी कबीर साहेब एक महान मानवतावादी कवि थे। कबीर साहेब का जन्म ऐसे समय में हुआ, जब हमारा समाज जात-पात, छुआछूत, अंधविश्वास, रूढ़िवादी, सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से काफी कमजोर था। संत कबीर ने अपने दोहों एवं रचनाओं के माध्यम से समाज में जागृति लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर के दोहों को जीवन में अपनाकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल ने अपने कार्यकाल में अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया था, जिनका वर्तमान में विस्तारीकरण कर क्रियान्वित किया जा रहा है।
अपने संबोधन में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री ने संत कबीर शिक्षा समिति द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के लिए भरपूर सहयोग दिया है। राज्य सरकार द्वारा भी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है।
संत कबीर के जन्मोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल, यूपी से राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, पूर्व सांसद एवं धानक समाज के सिरमौर दादा नारायण सिंह केसरी, राजस्थान से पूर्व विधायक अंजू धानका, रमेश खटक, सरिता नारायण, प्रधान रोशन लाल, जोगीराम खुंडिया ने भी अपने विचार रखे।
समारोह में जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्यान, रतन सिंह बडगुज्जर, कैप्टन छाजूराम, जिला प्रभारी ताराचंद, बीसी सैल के प्रदेश प्रभारी कृष्ण गंगवा, अनिल बालकिया, राधिका गोदारा, सिलक पूनिया, गुलाब सिंह खेदड़, बलराज खैरी, जापान नंबरदार, ईश्वर बालसमंद, छन्नों देवी, जगदीप कुंडू, होशियार सिंह, बबलू गोदारा, संदीप कुंडू, प्रेम खटक, अमर सिंह राजली, जैकी सिवानी, सुंदर सिंह नागर सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
Posted On : 15 June, 2022